AMIT LEKH

Post: प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

एक प्रतिनिधि

–  अमिट लेख
चकिया, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पाण्डेय ने किया। इस दौरान यहां से स्थानांतरित बीडीओ अब्दुल क्यूम को एसडीओ एस एस पांडेय ने अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ आदि देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में आए बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने बीडीओ को फुल मालाओं से स्वागत किया। एवंम उपहार देकर विदाई किया गया। दूसरी तरफ नव पदस्थापित बीडीओ रौशनी कुमारी को माला पहना स्वागत किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरित बीडीओ अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेह थे मृदुभाषी सुझबुझ से समस्याओं का समाधान ढूंढने में भी माहिर थे। वहीं स्थानांतरित बीडीओ ने कहा कि काम से नाम होता है अपने कर्तव्यों के प्रति लग्नशील रहना चाहिए। दूसरी तरफ नव पदस्थापित बीडीओ रौशनी कुमारी ने कहा कि स्थानांतरित बीडीओ की खीची गई विकास की लकीरों को बरकरार रखते हुए सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने सहित लाभुकों का पुरा हक दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही मौके पर सभापति पवन सर्राफ उप सभापति सुभाष कुमार मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ किशोर कुणाल सीओ हेमंत कुमार झा, सीडीपीओ स्वेता सिंह, बीपीआरओ तरूण कुमार पांडेय आदि ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर श्रीबाबू यादव, कमलेश सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, मो मुर्तुजा, मो इदरीश , सुजीत कुमार, चक्रधारी राम, राजकिशोर ,जफीर सुभानी, उमेश सिंह, दीपक पासवान व विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे। बताते चले कि स्थानांतरित बीडीओ अब्दुल क्यूम सीतामढ़ी जिला अंतर्गत प्रखंड बोखरा के बीडीओ बनाए गए है। जबकि नव पदस्थापित बीडीओ रौशनी कुमारी प्रशिक्षण के बाद यहां प्रथम पोस्टींग है।

Comments are closed.

Recent Post