AMIT LEKH

Post: बगहा शहर को सड़क जाम की समस्या से शीघ्र मिलेगी मुक्ति

बगहा शहर को सड़क जाम की समस्या से शीघ्र मिलेगी मुक्ति

वैकल्पिक मार्ग तलाशने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी द्वारा हरनाटांड़ जाने वाले पथ से तिरहुत कैनाल होते हुए गोईती तक जाने वाले रूट का किया गया निरीक्षण

अन्य वैकल्पिक मार्ग के चयन पर भी हुआ विचार-विमर्श

एक सप्ताह के अंदर विभिन्न वैकल्पिक मार्गों का भौतिक सत्यापन कर रूट चयनित करने का निर्देश

सह संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बगहा शहर को सड़क जाम से निजात दिलाने हेतु आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एसडीएम, बगहा के कार्यालय प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जाम से निजात हेतु विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आरओबी के कारण शहर में अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है।

गन्ना ढुलाई के सीजन में सड़क जाम की समस्या और विकट होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन ने सड़क जाम की समस्या से बगहावासियों को निजात दिलाने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि वैकल्पिक मार्ग का चयन करने हेतु प्रस्तावित स्थलों का एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन करते हुए अंतिम रूप से चयनित करें ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रस्तावित हरनाटांड़ जाने वाले पथ से तिरहुत कैनाल होते हुए गोईती तक जाने वाले रूट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीडीओ, सीओ तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब भौतिक सत्यापन कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post