AMIT LEKH

Post: घर में अजगर सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

घर में अजगर सांप निकलने से मची अफरा-तफरी

थाना क्षेत्र के गंडक प्रोजेक्ट के ई टाइप कॉलोनी के एक घर मे घुस आए विशालकाय अजगर सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के गंडक प्रोजेक्ट के ई. टाइप कॉलोनी के एक घर मे घुस आए विशालकाय अजगर सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। जिसे बाद में वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक शाम 7 बजे के करीब ई टाइप कॉलोनी निवासी देव नारायण के घर के बेडरूम में रेंगते हुए विशालकाय अजगर को देखा गया तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। इधर घर मे सांप के निकल आने की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंच स्नैक कैचर वनकर्मी शंकर यादव ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर सांप को काबू में कर लिया। वाल्मीकिनगर में काफी गर्मी पड़ने के कारण जंगल व झाड़ियों में उमस बढ़ चली है जिस कारण जंगली जीवजन्तु भोजन और हवादार सीतल जगहों पर चले आ रहे हैं।

Recent Post