AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर एलइडी वैन को किया रवाना

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर एलइडी वैन को किया रवाना

 

जितेन्द्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्कूल पूर्व शिक्षा सेवा, वृद्धि निगरानी, संदर्भ सेवाएं, पोषण एंव स्वास्थ्य शिक्षा आदि के जनजागरुक हेतु एलइडी वैन के माध्यम से 11 दिनो तक प्रत्येक परियोजना में तीन-तीन स्थल पर प्रचार-प्रसार करने हेतु कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा हरी झंडी दिखाकर एलइडी वैन को रवाना किया गया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सुपौल, श्रीमती शोभा सिन्हा द्वारा बताया गया कि जन जागरुकता रथ प्रत्येक दिन अलग-अलग परियोजना में चिन्हित तीन-तीन स्थलों पर सभी योजना से संबंधित प्रचार-प्रसार एलइडी के द्वारा करेंगे। हरि झंडी दिखाने के दौरान जिला समन्वयक, पिंकी कुमारी, जिला मिशन समन्वयक, हरिनारायण कुमार,  धीरेन्द्र कुमार, सांख्यिकी सहायक, नितेश कुमार प्रधान सहायक, केन्द्र प्रकाशक, श्रीमती प्रतिभा कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Recent Post