AMIT LEKH

Post: मेयर ने किया लाईब्रेरी का उदघाटन

मेयर ने किया लाईब्रेरी का उदघाटन

द परफेक्ट लाइब्रेरी का उदघाटन सुमन कुमार सुधांशु कुमार के आवास पर मेयर प्रिती गुप्ता के द्वारा फीता काट कर किया गया

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। रधुनाथपुर ओपी स्थित ब्रह्म स्थान के समीप द परफेक्ट लाइब्रेरी का उदघाटन सुमन कुमार सुधांशु कुमार के आवास पर मेयर प्रिती गुप्ता के द्वारा फीता काट कर किया गया।

उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये मेयर ने कहा कि इस लाईब्रेरी से युवाओ को पुस्तक मिलेगा और पढ़कर ज्ञान प्राप्त करेगे। मौके उप महापौर डॉ. लालबाबू गुप्ता, वॉर्ड पार्षद मुकुल वर्मा, जयलाल सहनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ई०ललन कुमार इत्यादी लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post