रविवार को इंडिया के घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक फरेंदा रोड स्थित एक कान्फ्रेंस हाल में पूर्व सूचना के आधार पर संपन्न हुई
✍️ मण्डल ब्यूरो
– अमिट लेख
महराजगंज, (सैफ आलम)। रविवार को इंडिया के घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक फरेंदा रोड स्थित एक कान्फ्रेंस हाल में पूर्व सूचना के आधार पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कामरेड हरीश जायसवाल जिला सचिव माकपा (माले) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. राजेश यादव रहे। बैठक में देश के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई तथा ऐसी विषम परिस्थितियों में घटक दलों के पदाधिकारियों को जन समस्या के बावत एकजुट होने की अपील की गई। इंडिया के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों को जिला स्तर पर संगठनात्मक स्वरूप देने के लिए अगली बैठक अगले महीने के दूसरे सप्ताह में करने की सहमति बनी।
जिससे की जन समस्याओं को लेकर संयुक्त रूप से बड़ा आंदोलन किया जा सके। इस अवसर पर श्रवण पटेल, अमजद शाह जिला सह सचिव सीपीआई, रामकुमार पटेल जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, चंद्रशेखर साहू राष्ट्रीय जनता दल, एडवोकेट रोहित प्रजापति, पशुपतिनाथ गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,के एम अग्रवाल आदि लोगों ने गोष्ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर एस.एस. पटेल ने किया।
इस अवसर पर शिवदयाल यादव जिला महासचिव ‘आप’, लीलावती पासवान, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, शकुंतला यादव, जिला महासचिव आप, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, इंजीनियर आकाश जायसवाल, नौशाद आलम विधानसभाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, कामरेड दिनेश्वर, अखिलेश यादव सपा, अजय यादव, सन्नी, बौद्ध सिराजुद्दीन अंसारी, एडवोकेट जाहिद अली जिला उपाध्यक्ष ‘आप’ एवं सिद्धार्थ पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति :
राम कुमार पटेल
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
जिला महराजगंज