AMIT LEKH

Post: किसानों के हितैषी थे पूर्व विधायक स्व रघुपति गोप : पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव

किसानों के हितैषी थे पूर्व विधायक स्व रघुपति गोप : पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव

चरपोखरी प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में पूर्व विधायक,किसान नेता स्वर्गीय रघुपति गोप का पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। चरपोखरी प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में पूर्व विधायक,किसान नेता स्वर्गीय रघुपति गोप का पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक संदेश विजयेंद्र यादव ने कहा कि किसान नेता पूर्व विधायक रघुपति गोप किसानों के हितैषी थे। नहरों में पानी को लेकर संघर्षरत थे। वे हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ते थे।उनके कृति को भुलाया नही जा सकता है। जिलापरिषद के उपाध्यक्ष लालबिहारी यादव ने कहा कि पूर्व विधायक रघुपति गोप जी सोन अंचल पंचायत के संस्थापक व किसान पुत्र समाजवादी नेता थे।किसानों के लिए किए गए कार्य को भुलाया नही जा सकता है। पूर्व विधायक रघुपति गोप के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।रघुपति गोप अमर रहे का नारा लगाया गया।इस मौके पर अगिआव के पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम,चरपोखरी प्रमुख रामचंद्र सिंह यादव,उपप्रमुख पप्पू साह, राजद नेता अजय यादव,नन्दकिशोर यादव,पूर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष शैलेंद्र राम,उपेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Recent Post