जातीय गणना फिर से शुरू कराने को लेकर इंडिया गठबंधन ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी/तुरकौलिया। जातीय गणना फिर से शुरू कराने को लेकर इंडिया गठबंधन ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया है। पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पर लगी रोक को हटाते हुए जातीय गणना के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट के द्वारा बिहार सरकार के द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पर लगाई गई रोक को हटाए जाने पर उच्च न्यायालय पटना के प्रति इंडिया गठबंधन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह न्याय की जीत हुई है। इसे लेकर तुरकौलिया चौक स्थित रघुवर प्रसाद के मार्केट परिसर में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने किया। राजद के वरीय नेता रघुवर प्रसाद के सौजन्य से कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया। जहां एक दुसरे को मिठाई खिलाकर न्यायालय के फैसले का स्वागत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि न्यायालय का यह निर्णय स्वागत योग्य है। गणना का कार्य लगभग 80% सरकार करा चुकी थी। लेकिन याचिका दायर करने के बाद गणना कार्य पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन न्यायालय ने अब इस पर से रोक हटा दिया है। जिससे फिर से गणना कराने का रास्ता साफ हो गया है। इसे लेकर गरीबों के बीच काफी खुशी है। वही रघुवर प्रसाद ने कहा की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी मिले भागीदारी को लेकर सरकार ने गणना कराने का निर्णय लिया था। कोर्ट द्वारा रोक हटाए जाने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग आरक्षण समाप्त करने की जो साजिश रची जा रही थी अब वह विफल हो गया है। न्यायालय ने गणना कराने का रास्ता साफ कर दिया है। समाज में इसका असर दिखेगा। साथ ही समाज में खड़े सबसे निचले तबके तक को इसका लाभ मिलेगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, सत्याशरण यादव, रघुवर प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजदेव यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भोला साह तुरहा, मदन प्रसाद, नागेंद्र राम, विजय रंजन उर्फ मुन्ना, रविंद्र सिंह कुशवाहा, अनीस आलम, पंचायत अध्यक्ष अजमल कमाल, अख्तर हुसैन, इंतजार अहमद, संटू यादव, मुन्ना राम, शाहिद रजा,शेख इमाम, नवाब अंसारी, अवधेनारायण यादव, शंभू यादव, सत्यदेव यादव, प्रभु साह आदि मौजूद थे।