अनुमंडल कार्यालय में आयोजित मोबाइल लोक अदालत में 25 मामलों का हुआ निष्पादन
✍️ पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। अनुमंडल सभागार में गुरुवार को मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता न्यायाधीश बलराम सिंह ने की। लोक अदालत में ग्रामीण बैंक के 25 नीलाम पत्र वाद मामलों का निपटारा किया गया।जिससे ऋणियों के कोर्ट फीस सहित अन्य मामलों में होने वाले खर्च की बचत हुई। अनुमंडल कोर्ट के धारा 107 के तहत दर्ज दर्जनों मामलों का निपटारा किया गया। न्यायाधीश बलराम सिंह ने बताया कि मोबाइल लोक अदालत में पीड़ितों को बिना खर्च के न्याय मिलता है। देश के निचली अदालतों में करीब पांच करोड़ मामले लंबित हैं।जिससे समाज मे विकृति फैल रही है। इस लिए लोक अदालत आज की मांग है। यहां आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है। इस अदालत के निर्णय के विरुद्ध किसी न्यायालय में अपील नहीं होता है। मोबाइल लोक अदालत में मामलों का त्वरित गति से निपटारा किया जाता है। लोक अदालत के माध्यम से घर के बुजुर्गों की उपेक्षा किए जाने पर उनके लड़के एवं लड़कियों से भरणपोषण के लिए दस हज़ार तक की राशि दिलवाई जाती है। मोबाइल लोक अदालत का आयोजन 9 नवंबर को मोतिहारी में वृहत पैमाने पर आयोजित होगी। जिसमें पूरे जिले से पीड़ित लोग भाग ले सकते हैं। मौके पर एसडीओ कुमार रबिन्द्र, न्यायिक सदस्य इरशाद अजहर हुसैन अंसारी, रामबाबू सिंह, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।