एसएसबी 21 वी वाहिनी नेआज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गंडक बराज बी कंपनी के इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में बच्चों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। एसएसबी 21 वी वाहिनी नेआज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गंडक बराज बी कंपनी के इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में बच्चों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बतादें, एसएसबी 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन बी समवाय गंडक बैराज परिसर में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें संत जेवियर स्कूल और अन्य स्कूल के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही साथ इंडो नेपाल सीमा का भ्रमण भी कराया। इस आयोजन में एसएसबी के जवानों ने काफी सहयोग किया तथा बच्चों को पुरस्कृत करके उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह तथा प्रमुख शिक्षक अंकित कुमार के सहयोग से इस मैच का आयोजन किया गया।