AMIT LEKH

Post: युवा समाज सेवा समिति करा रही है, मंदिर का निर्माण

युवा समाज सेवा समिति करा रही है, मंदिर का निर्माण

मंदिर निर्माण में सेवासमिति द्वारा पहुंचाई गई, एक लाख छः हज़ार रुपयों का आर्थिक सहयोग

जन सहयोग से शीघ्र हीं भगवान आशुतोष का शिवालय पकड़ीदयाल में एक आकर्षण का केंद्र बनेगा

– पप्पू पंडित
पकड़ीदयाल, ( अमिट लेख)। प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत के पंडितपुर स्थित शिव मंदिर का गिर जाने के उपरांत मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं हो पाया था। युवा समाज सेवा समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर एक लाख छः हजार की आर्थिक मदद से मंदिर का निर्माण प्रारम्भ करा दिया है। समिति सदस्य बताते हैं कि धार्मिक आस्था के बढ़ावे और संरक्षण हित में समिति के सभी सदस्यों ने मिल कर सौ-सौ रुपया जमा किया था। समिति के सदस्यों को आर्थिक योगदान के रूप में अनिल गुप्ता 15,000 हजार एवं धीरेंद्र पासवान 2,501 रामस्वार्थ प्रसाद 2,100 मुकेश गुप्ता 5,100 मनोज कुमार 1,100 निःस्वार्थ भाव से प्रदान किया है। समिति के अध्यक्ष मंदीप कुमार एवं सचिव पप्पू कुमार पंडित उपसचिव राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष राजेश पंडित महामंत्री प्रवीण कुमार सहित सभी सदस्यों कि सहमति से से काम कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों में समिति के प्रति परस्पर सहयोग कि भावना जागृत हुई है, समिति दृढ संकल्पित है कि जन सहयोग से शीघ्र हीं भगवान आशुतोष का शिवालय पकड़ीदयाल में एक आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Recent Post