बसंत टोला से भिक्षा मांगने के क्रम में गायब की गयी दो साल की बच्ची के मामले में ग्रामीणों ने भिक्षा मांगने वाली 9 महिलाओं को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
✍️ न्यूज़ डेस्क, पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अन्तर्गतगत बसंत टोला से भिक्षा मांगने के क्रम में गायब की गयी दो साल की बच्ची के मामले में ग्रामीणों ने भिक्षा मांगने वाली 9 महिलाओं को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
जबकि 3 महिला भागने में सफल रही।पुलिस ने जब हिरासत में लिए गये महिलाओं से पुछताछ शुरू किया,तो करीब 4घंटे बाद परिजनों व्दारा खोजबीन के दौरान गायब बच्ची अपने घर से करीब 5,6 सौ मीटर दूर बेतिया मंडल कारा के पीछे सूनशान जगह पर अकेले पाई गयी। पुलिस ने जांचपड़ल कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है। गायब बच्ची के मां के अनुशार दिन में करीब 11:30 बजे 12 महिलाओं का एक झुंड उस गांव में भिख मांगने आया था, जो अलग अलग घरों में भिक्षा मांग रही थी। उसी क्रम में एक महिला उसके घर भी भिक्षा मांगने आयी। जब घर के अन्दर उसे देने के लिए पैसा लाने गयी, वह जब बाहर आयी तो महिला गायब थी। दरवाजे पर खेल रही दो साल की बच्ची गायब थी। जब बच्ची की खोजबीन और हो-हल्ला शुरू हो गया, भिक्षा मांगने वाली सभी महिलाएं गांव छोड़ कर भाग निकली थी। जब ग्रामीणों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो वहां से करीब 1 किलोमीटर दूर छावनी स्थित भिक्षा मांग रही 9 महिलाओं को पकड़ा, जबकि तीन महिलाएं भाग निकली। हिरासत में ली गई महिलाएं अपने को बलिया निवासी बता रही हैं, जो वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के बगल में डोल बाग में कैंप लगाकर रह रही है। सूत्रों के अनुसार वहीं मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया पंचायत के गुलाब टोला निवासी राजेश्वर साह की की पुत्री आरसी कुमारी ढाई वर्ष एवं मुकेश साह का पुत्र राजा बाबू ढाई वर्ष भी 22 जुलाई से गायब बताये जाते है। इस संबंध में मनुआपुल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। यह एक गंभीर जांच का विषय है कि ये महिलाएं कहां की है और यह लोग क्या करते हैं।