AMIT LEKH

Post: दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक को मिला राष्ट्रीय नवरत्न सम्मान

दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक को मिला राष्ट्रीय नवरत्न सम्मान

राष्ट्रीय नवरत्न सम्मान से सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक को केंद्रीय मंत्री रामनाथ अठावले ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया नेशनल कनक्लेव के द्वारा जो नेशनल कार्यक्रम था। उसके तहत विज्ञान भवन दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय नवरत्न सम्मान से सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक को केंद्रीय मंत्री रामनाथ अठावले ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जैसे हैं डॉक्टर प्रतीक दिल्ली से आरा पहुंचे लोग गुलदस्ते लेकर उनका स्वागत करने लगे। गौरतलब हो कि पूरे देश से 25 लोगों को सम्मानित किया गया है। जिसमें भोजपुर से डॉ प्रतीक को भी सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद डॉ प्रतीक ने बताया कि मैं अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । यह सम्मान मेरी मेहनत का नतीजा है जो मुझे मरीजों का इलाज लगातार करते से यह सम्मान मिला है।

Comments are closed.

Recent Post