AMIT LEKH

Post: युवक का हाथ पैर बांध पिटाई का विडियो वायरल

युवक का हाथ पैर बांध पिटाई का विडियो वायरल

शराब पी कर घर में घुसने का ग्रामीणो ने लगाया आरोप

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिला के पताही थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का हाथ बांध कर उसकी पिटाई की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक का हाथ बांध कर पिटाई कर रहा अधेड़ दिख रहा है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग उसे छोड़ देने के लिए कहते हुई सुनाई दे रहे है। फिर स्थानीय चौकीदार को बुलाने की बात कर रहा है। उसके बाद उस युवक का हाथ खोल कर उसे भगा दिया गया। पिटाई खा रहे युवक की पहचान शिवहर जिला के कटसरी गांव के रहने वाले अरविंद झा के रूप में हुई है। जबकि हाथ बांधकर घसीटते हुए पिटाई कर रहा शख्स पताही थाना क्षेत्र के सुग्गापीपर गांव का रहने वाला शंकर साह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुग्गापीपर गांव के रहने वाले शंकर साह के घर में अरविंद झा चुपचाप घुसा हुआ था। इसी दौरान शंकर साह घर लौटे और घर में अरविंद को देख उसे पकड़ लिया। उसके बाद शंकर साह ने अरविंद पर शराब पीकर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए हाथ बांध कर रोड पर घसीटा। शंकर साह ने आरविंद की पहले खूब पिटाई की, फिर उसे छोड़ दिया। पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। घटना के संबंध में पताही थानाध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है, जो सुग्गापीपर गांव का बताया जा रहा है, लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर थाना पर नहीं आया है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करायी जा रही है। हालांकि अमिट लेख इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Comments are closed.

Recent Post