जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी झुलनीपुर समवाय के जवानों ने गश्ती के दौरान ट्राली पर पर लदे 9 बोरा चावल सहित 3 बोरा यूरिया खाद किया बरामद
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी झुलनीपुर समवाय के जवानों ने गश्ती के दौरान ट्राली पर पर लदे 9 बोरा चावल सहित 3 बोरा यूरिया खाद किया बरामद।
एसएसबी झुलनीपुर समवाय प्रभारी ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर कनमिसवा के समीप ट्राली पर लदे चावल बड़ी तेजी के साथ चालक नेपाल के तरफ जा रहा था की देखते ही जवानों ने दौड़ाया चालक पीछे मुड़ देखा कि मुझे एसएसबी के जवान दौड़ाने लगे फौरन ट्राली छोड़ चालक फरार हो गया।
वही मटराधउर के रास्ते साइकिल से तीन बोरा यूरिया खाद ले जाते तस्कर दिखे दौड़ाने की कोशिश की गई फौरन खाद फेंक तस्कर नेपाल के तरफ फरार हो गए। इस मौके पर समवाय प्रभारी राजकुमार गौड़, उपनिरीक्षक अमिताभ शाह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र प्रताप, मुख्य आरक्षी गुरुप्रीत, आरक्षी अरविंद, सहित आदि जवान मौजूद रहे।