पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल घोड़ासहन नहर केनाल में केला लॉड एक अनियंत्रित पिकप नहर में गिर गया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के रक्सौल घोड़ासहन नहर केनाल में केला लॉड एक अनियंत्रित पिकप नहर में गिर गया है। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल बताया जाता है। घटना नहर केनाल के नोनेयाडिह की बताई जा रही है। वही पिकप को पानी में गिरे देख ग्रामीण व राहगिरो द्वारा केला लुट लिया गया। बताते चले कि रक्सौल घोड़ासहन नहर केनाल में तीखा मोड़ अधिक होने के कारण आये दिन ऐसी घटनाये होती रहती है।