स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो का आंकलन किया जा रहा है
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 का आगाज,जिला के सनदिया पंचायत से आज पेय जल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो का आंकलन किया जा रहा है। इस क्रम आज भोजपुर जिला में भी इस कार्य की शुरुआत हुई। भोजपुर जिला पहुँची स्वच्छ सर्वेक्षण के टीम के द्वारा आज सनदिया ग्रा. पं. का सर्वे संपन्न किया गया। ज्ञात हो कि यह सर्वे जिले के 9 प्रखंडो के 31 गाँवो में किया जाना है। सर्वे के दौरान टीम के साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति के रौशन कुमार,पंचायत के मुखिया जी हरेन्द्र प्रसाद यादव,प्रखंड समन्वयक चंद्रदीप कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक लखनदीप दुबे आदि मौजूद रहे।