एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने रजौन अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से लंबी पूछताछ की
– बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट
रजौन, बांका, (अमिट लेख)। रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन व राजस्व कर्मचारी जयशंकर प्रसाद सहित दो अन्य कथित बिचौलियों के खिलाफ रजौन थाना में दर्ज जालसाजी के मामले के पर्यवेक्षण को लेकर शनिवार को बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने रजौन अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से लंबी पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने सीओ से बातचीत करते हुए पूरी जानकारी ली। वहीं इसके बाद एसडीपीओ रजौन थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों से लंबित कांडों के प्रगति की समीक्षा की। मालूम हो करीब 8 माह पूर्व रजौन थाना क्षेत्र के खुशहालपुर ग्राम निवासी पूर्व मुखिया व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने रजौन के सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन के अलावे खुशहालपुर गांव निवासी विष्णु कुमार सिंह, हल्का कर्मचारी जयशंकर प्रसाद सहित मकरमडीह निवासी अनिरुद्ध प्रसाद यादव के खिलाफ जालसाजी का मामला बांका न्यायालय में दर्ज कराया था..न्यायालय में दर्ज नालसी परिवाद को कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत रजौन थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का निर्देश दिया था। इसके बाद रजौन थाना में करीब चार माह बाद यह मामला दर्ज कर लिया गया था। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि गलत तरीके से दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करते हुए दाखिल खारिज कर दिया गया है। इधर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 8 जून 2021 को उनके सहोदर भाई अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद उनका पुत्र विष्णु कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज से सम्बंधित आवेदन किया था। यह जमीन संयुक्त रूप से खरीद की गई थी, उपरोक्त दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करते हुए एवं चौहद्दी बदलकर बिना जांच किए इसे स्वीकृत कर दिया गया है।