



एनएच 327 ई पर दो मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये
रिपोर्ट: संतोष कुमार त्रिवेणीगंज
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज शनिवार की संध्या में अनुमंडलीय अस्पताल मुख्य गेट के समीप एनएच 327 ई पर दो मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
राहगीरों के द्वारा तीनों जख्मी को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितवर गांव निवासी पंडित रौशन कुमार झा उम्र 30 वर्ष वही नगर परिषद क्षेत्र बघला गांव वार्ड नंबर 9 निवासी मुबारक उम्र 23 वर्ष व इसराफिल के रूप में किया गया। और बताया जाता है कि शनिवार की देर संध्या मुबारक अपने दोस्त इसराफिल के साथ बाइक से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर जा रहा था।
वही पंडित रौशन कुमार झा बाजार से अपना पूजा-अर्चना के काम निपटा प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितवर घर जा रहा था। इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल चालक व सवार के अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट के समीप पहुंचते ही एन एच 327 ई पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। उक्त घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के जबरदस्त दुर्घटनाग्रस्त होकर परछे परछे अलग हो गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व घायलों को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर की निगरानी में तीनों ज़ख्मियों का इलाज चल रहा है।