AMIT LEKH

Post: दहेज प्रथा पर ‘वाद-विवाद’ प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका तो अनुपम दूसरे मुकाम पर रही

दहेज प्रथा पर ‘वाद-विवाद’ प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका तो अनुपम दूसरे मुकाम पर रही

– जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख)। नेहरू युवा केंद्र सुपौल के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज, सुपौल, द्वारा अनिवार्य विषय-नशा मुक्ति, टेक्नोलॉजी वरदान या अभिशाप, दहेज प्रथा, प्रौढ़ शिक्षा, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एनवाईके के जिला युवा पदाधिकारी शुभम की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर विद्यानंद यादव द्वारा किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रोफेसर अरुण कुमार, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर शंभू यादव, राम सुंदर यादव, गगन कुमार, राजू कुमार, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा छात्र छात्राएं वाद विवाद प्रतियोगिता में उपस्थित हुए। साथ ही प्रतियोगिता में राम कुमार चौधरी, सचिव रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा सुपौल, रवि भूषण, निदेशक माहेश्वरी क्लासेस सुपौल तथा अन्य भी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा। सभी प्रतिभागी प्रतिभागी उत्साह पूर्वक अपनी अपनी बात रखे। उपस्थित सभी प्रतिभागी काफी खुश थे।

दहेज प्रथा पर वाद विवाद प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी प्रथम, सुभाष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, टेक्नोलॉजी वरदान या अभिशाप विषय पर अनुपम कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागी को इसको क्या बोलते ट्रॉफी दिया गया।कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर विद्यानंद यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र सुपौल शुभम द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया।

Recent Post