AMIT LEKH

Post: एक ही रात दो बाइक की हुई चोरी

एक ही रात दो बाइक की हुई चोरी

एक ही गांव से दो बाइक को चोरों ने उड़ाया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलीया पंचायत वार्ड नंबर आठ से एक ही रात में दो बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार देव प्रकाश राय पिता नंदलाल राय और विकास कुमार पिता स्व केदार प्रसाद साह के दरवाजे से हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक चोरी कर ली गई है। पीड़ित दोनो वाहन मालिकों ने थाने में आवेदन दिया है। बताया है कि रविवार की शाम दोनो बाइक अपने अपने बरामदे में लॉक करके सोने चला गया। जब सोमवार की सुबह जगा तो देखा कि दोनो बरामदे से दोनो बाइक गायब था। अपने स्तर से छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। हालाकि पीड़ितों द्वारा दोनो बाइक चोरी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।

Recent Post