AMIT LEKH

Post: छातापुर में जिलाधिकारी नें किया बैठक

छातापुर में जिलाधिकारी नें किया बैठक

पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी

जितेन्द्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड छातापुर के टीसीपी भवन के सभागार में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, भूमिहीन / भवनविहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में प्रखंड छातापुर अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवास प्लस के तहत अपूर्ण आवासों को अभियान चलाकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी संबंधित ग्रामीण आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, छातापुर को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जिनके द्वारा काफी पूर्व राशि प्राप्त कर लेने के बावजूद भी आवास का निर्माण नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें तथा जो हठी लाभुक है आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं, वैसे लाभुकों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, छातापुर को दिया गया।

वैसे लाभुक जिनके जमीन में आपसी विवाद है उन लाभुकों का स्थलीय जाँच एवं सीमांकन करवाने का निर्देश अंचलाधिकारी, छातापुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, छातापुर को प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से नल जल की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया ।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मनरेगा एवं 15 वीं वित्त से निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन इकाई को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, छातापुर तथा मनरेगा योजना से निर्माणाधीन डब्लू०पी०यू० का ससमय पूर्ण कराने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, छातापुर को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई के सुरक्षा के दृष्टिगत चहार दीवारी कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया । समीक्षा के क्रम में घर-घर से कचरा उठाव से संबंधित उपयोगिता शुल्क संग्रहण में वृद्धि लाने एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में आमलोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया ।मनरेगा योजना के तहत आवास सॉफ्ट एवं नरेगा सॉफ्ट में कार्य पूर्णता / प्रारम्भ में प्रदर्शित अन्तर को समाप्त करने, आधार सिडिंग में प्रगति लाने, मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति / जनजाति तथा महिलाओं का प्रतिशत उपलब्धि विभागीय मानक के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही ससमय वृक्षारोपण कार्य पूर्ण कराने का भी निर्देश सभी मनरेगा कर्मी / पदाधिकारी, प्रखंड छातापुर को दिया गया ।पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे ग्राम पंचायत जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्थल चिन्हित है वहाँ कार्य प्रारम्भ करवाने हेतु अग्रेतर करवाई करने का निर्देश दिया गया। जिन ग्राम पंचायतों में जमीन की समस्या है वैसे ग्राम पंचायतों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, छातापुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज को दिया गया।सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में कबीर अंत्येष्टि अनुदान, कन्या विवाह योजना एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन ससमय आरटीपीएस पर ऑनलाईन करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, छातापुर को दिया गया। प्रखंड छातापुर अन्तर्गत वैसे भवनविहीन विद्यालयों जिसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है उस पर कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, छातापुर को दिया गया। साथ ही भूमिहीन विद्यालयों के लिए स्थल चयन करने का निर्देश अंचलाधिकारी, छातापुर एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, छातापुर को दिया गया ।उक्त बैठक में मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज, ऋषव, निदेशक, डीआरडीए, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, स्वच्छता, प्रखंड विकास पदाधिकारी छातापुर, अंचलाधिकारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, छातापुर, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, छातापुर एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Recent Post