AMIT LEKH

Post: सशस्त्र सीमा बल ने नाबालिग लड़की को मानव तस्करों से छुड़ाया

सशस्त्र सीमा बल ने नाबालिग लड़की को मानव तस्करों से छुड़ाया

सीमा चौकी कुनौली के चेक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा सीमा पर 01 तस्कर को मानव तस्करी के उद्देशय से नेपाल से भारत ला रहे 01 नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली के चेक पोस्ट पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा सीमा पर 01 तस्कर को मानव तस्करी के उद्देशय से नेपाल से भारत ला रहे 01 नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, जगदीश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 222 के पास एक पारंपरिक मार्ग है इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा चेक पोस्ट स्थापित कर 24 घंटे ड्यूटि तैनात रहती है । इस क्रम में सोमवार को स.उ.नि.रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में आरक्षी/महिला सुमन कंबोज एवं अन्य 04 कार्मिकों ने एक व्यक्ति एवं एक लड़की को साथ में नेपाल से भारत आते हुए देखा। ड्यूटि पर तैनात कार्मिकों द्वारा उनको रोका गया तथा पूछ-ताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की जो नाबालिग थी को नेपाल से भारत की तरफ बहला–फुसला कर लाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान नाबालिक की पहचान रशिदा खातून ( काल्पनिक नाम ), उम्र-10 बर्ष , पिता- मु॰ जन्नत , ग्राम-बल्थि वार्ड न॰ -01, सप्तरी, नेपाल तथा तस्कर की पहचान फरमूल मियां, उम्र-18 बर्ष , पिता – मु ॰ काइजूब , ग्राम- ढ़लवा विशनपुर वर्ड न ॰ – 14 , जिला–सप्तरी, नेपाल के रूप में किया गया। इसके मद्देनजर दोनों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत APF, नेपाल को सुपुर्द किया दिया गया।

Recent Post