AMIT LEKH

Post: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्वक अर्पित किया अर्घ्य

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रतियों ने श्रद्धा पूर्वक अर्पित किया अर्घ्य

आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया गया

– रूचि सिंह ‘सेंगर’
अमिट लेख

छपरा (सारण)। चैती छठ व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार की शाम भगवान भास्कर व छठी माता की उपासना और पूजा-अर्चना छपरा शहर मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर छठ व्रतियों के द्वारा पारंपरिक आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया गया।

वहीं मंगलवार की सुबह उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण व व्रतियों की ओर से प्रसाद, अन्न व जल ग्रहण कर पारण करने के साथ इस चार दिवसीय लोक आस्था के पर्व चैती छठ का समापन होगा। इस बीच सोमवार की शाम होने वाले छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालुओं के घरों में सुबह से ही काफी उत्साह का वातावरण रहा। पारंपरिक पकवानों को शुद्ध देशी घी में तैयार कर उसे बांस के डाला में रखा गया। छठ व्रती महिलाएं पारंपरिक छठ गीतों को गुनगुनाते हुए छठ घाटों तक पहुंची।
छपरा शहर स्थित छठ घाटों के अलावा एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में चैती छठ का आयोजन हुआ। यहां छठव्रती मंजू देवी, यशोदा देवी, राधिका आदि महिलाओं ने छठ व्रत का अनुष्ठान किया। जिसमें सिर पर रखकर अर्घ्य सामग्री से भरे डाला को परिजनों ने छठ घाटों पर पहुंचाने व लाने में सहयोग किया।

एकमा नगर पंचायत के राजापुर, गंजपर, भरहोपुर, नरहनी, भुईली, मठनपुरा, एकारी, हरपुर के अलावा मुबारकपुर, दाउदपुर, मदनसाठ, धर्मपुरा, भजौना, ताजपुर, राजापुर, हंसराजपुर, रीठ, हरपुर, नरहनी, नवतन, सिंगही, टेघरा, लालपुर, गोबरही, साधपुर, शीतलपुर, बरेजा, सरयुपार, गंजपर, खानपुर, एकडेंगवा, चेंफूल, डुमाईगढ़, मटियार आदि गांवों में सोमवार को छठ व्रतियों ने छठ व्रत का सांयकालीन अनुष्ठान पूरा किया। इस दौरान छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया। सभी गांवों में छठ व्रतियों की ओर से पारंपरिक तरीके से छठ घाटों पर चार दिवसीय छठ व्रत के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को श्रद्धा व आस्था के साथ अर्घ्य सामग्री अर्पित किया गया। उधर डोरीगंज, दिघवारा, आमी के गंगा घाट, नरांव सूर्य मंदिर परिसर, मशरक, एकमा, गंजपर, हेकाम, आमडाढ़ी, बनियापुर, मढ़ौरा, गरखा, मांझी के सरयु नदी का रामघाट, नचाप के बोहटा नदी, मन तालाब, राजापुर तालाब, एकमा नगर पंचायत के मौज बाबा के मठिया पोखरा स्थित छठ घाट, रसूलपुर, आमडाढ़ी, कर्णपुरा, परसागढ़, गौसपुर, लाकठ छपरा, नरवन, महम्मदपुर, मुबारकपुर आदि स्थानों पर स्थित छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब नजर आया।

Recent Post