– अरुण कुमार ओझा
अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। भोजपुर जिला के कारीसाथ नागा बाबा गुरुद्वारा के प्रांगण में भब्य चैता सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें आठगांवा के सभी आठ गांव आमंत्रित किए गये थे। जहां पुराने अंदाज में गांव समाज के हर समुदाय के लोगो ने मिलकर चैता गायन वादन करके एक मिसाल कायम किया और साबित किया कि यही भोजपुरी का ओरिजनल संस्कृति एवं संस्कार है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नंदकुमार तिवारी ने कहा कि यही अपनी परंपरा है, जो आज यहां दिख रहा है। मुख्य अतिथि कुमार अजय सिंह गीतकार ने कहा कि हम जिस भोजपुरी के सम्मान के लिए कलम चलाकर कल्पना को सजाते हैं वह यही सांस्कृतिक विरासत है जहां सभी भाई मिलजुल कर आज सैकड़ों कि संख्या में अपनी संस्कृति के सम्मान को बढ़ा रहे हैं। संचालन जन स्वाभिमान फाउंडेशन के समन्वयक मनोज सिंह ने किया। उपस्थित लोगो में कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष छोटु सिंह, शैलेंद्र सिंह, मायाबी, दशरथ सिंह, निर्मल सिंह नित्यानंद सिंह ‘व्यास’ तथा समस्त ग्रामीण जनता थे।