AMIT LEKH

Post: रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है : रूपलाल पंडित

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है : रूपलाल पंडित

– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। प्रखंड के राजेपुर नवादा पंचायत के पंडितपुर में युवा समाज सेवा समिति के सदस्य एवं सीआरपीएफ जवान रूपलाल पंडित ने अपने मित्र एचसी/आरओ मणि कुमार सिंह की माता जी के हार्ड ब्लॉक सर्जरी के लिए रक्त दान दिया। जिससे उनकी जान बचाई जा सके। जानकारी के अनुसार मणि की माता मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाजरत हैं। रूपलाल ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है। रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है, क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं। रक्तदाता को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर रक्तदाता रक्तकोष से खून प्राप्त कर सकता है।रक्तदान महादान है, क्योंकि मानव शरीर में बहने वाले रक्त का कुछ अंश मात्र का दान कर देने से बिना किसी नुकसान के किसी भी जरुरतमंद इंसान की जिंदगी बचाई जा सकती है। आज के इस अत्याधुनिक युग में भी रक्त का कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। रक्त का विकल्प रक्त ही है, ऐसे में चिकित्सकीय दृष्टि से स्वस्थ्य हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को लाभ होता है और मानसिक संतुष्टि भी मिलती है।

Recent Post