AMIT LEKH

Post: मोतिहारी पुलिस ने आदापुर हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने आदापुर हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आदापुर थाना क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य के पति बच्चा पासवान के हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य के पति बच्चा पासवान के हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसका पहचान चित्रांगन शर्मा, थाना हरपुर, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। उक्त जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 6 सितंबर को आदापुर नहर रोड पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बच्चा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद उक्त स्थल का निरीक्षण के उपरांत हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आदापुर थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद,रामगढ़वा थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, हरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार,नकरदेई थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही अन्य अभियुक्तों का सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post