श्रीनगर पुलिस ने लूट कांड के दो अभियुक्तों को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। श्रीनगर पुलिस ने लूट कांड के दो अभियुक्तों को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है। एक जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि श्रीनगर कांड संख्या 113/23 की अनुसंधान के क्रम में दो प्राथमिकी अभियुक्त पूजाहां पटजिरवा वार्ड नंबर 12 निवास सिल्लू मिश्रा 22 वर्ष पिता ओमप्रकाश मिश्रा एवं पुजहां गद्यानी टोला निवासी आरिफ मियां 20 वर्ष पिता नूरुल मिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक छोटी तलवार एवं एक मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर बैरिया एवं श्रीनगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापामारी दल का नेतृत्व श्रीनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह कर रहे थे। छापामारी दल में प्रशिक्षु दरोगा कुमार सनातन एवं अंकित कुमार शामिल थे।