न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन-चार वर्षो से फरार चल रहे नौतन, गोपालगंज सहित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर थाने के करीब आधा दर्जन कांडों वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुशीनगर उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना के खैरटिया निवासी प्रमोद यादव पिता राधेश्याम यादव है। जिसकी शस्त्र अधिनियम, मध्य निषेध आदि संज्ञेय अपराधिक कांडों में तलाश थी। छापामारी दल का नेतृत्व नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर कर रहे थे। छापामारी दल में दरोगा बबलू यादव, प्रशिक्षु दरोगा कमलेश कुमार यादव, कुमार विवेकानंद एवं जमादार वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे।