AMIT LEKH

Post: ऑपरेशन मुस्कान के तहत दूसरे फेज में 7 लाख के कुल 42 स्मार्टफोन धारकों के सुपुर्द किया गया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत दूसरे फेज में 7 लाख के कुल 42 स्मार्टफोन धारकों के सुपुर्द किया गया

बगहा में बेहतर पुलिसिंग को लेकर यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित सम्पूर्ण ज़िला में पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चला रही है

नसीम खान ‘क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में बेहतर पुलिसिंग को लेकर यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित सम्पूर्ण ज़िला में पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। इसके तहत पुलिस वैसे लोगों को उनके खोये हुये मोबाईल बांट रही है। दरअसल चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उसके ऑनर के हवाले किया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के दूसरे फेज़ में क़रीब 7 लाख के कुल 42 स्मार्टफोन बरामद कर धारकों को सुपुर्द किया गया। इस मामले में बगहा एसपी किरण गोरख जाधव ने बताया कि गृह विभाग व राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस ज़िला में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जो पहले फेज़ में भी सफ़ल रहा औऱ आज दूसरे फेज़ में 7 लाख मोबाइल फोन असल धारकों में वितरित किए गए। पुलिस पब्लिक रिलेशन और बेहतरी के साथ साथ पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बनाये रखने को लेकर यह ऑपरेशन आगे भी ज़ारी रहेगा।

Comments are closed.

Recent Post