



बगहा में खैनी देने से इंकार करने पर भाई द्वारा भाई की हत्या का मामला प्रकाश में आया है
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में खैनी देने से इंकार करने पर भाई द्वारा भाई की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है की चचेरे भाई ने खैनी मांगा था लेकिन नहीं देने पर लाठी डंडे से पिटाई की। इलाज के क्रम में पीड़ित की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। बगहा के धनहा थाना स्थित खलवा पट्टी गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की आरोपी युवक ने अपने चचेरे भाई से खैनी मांगी थी लेकिन उसने खैनी देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद आगबबूला होकर उसने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तब आरोपी भाई ने धारदार हथियार उसके पेट में दे मारा। मृत युवक की पहचान खलवा पट्टी गांव निवासी नजीर गद्दी के पुत्र गुलाब गद्दी (49) के रूप में हुई है। मृत युवक के परिजन का कहना है की पीड़ित गुलाब 4 सितंबर को गाय खरीद कर अपने दरवाजे पर पहुंचा था तभी उसका चचेरा भाई कलामू गद्दी आया और गुलाब गद्दी से खैनी मांगा। लेकिन गुलाब ने खैनी देने से इनकार कर दिया। फिर क्या था कलमू आग बबूला हो गया और हाथ में रखे डंडे से गुलाब के ऊपर वार कर दिया। जिसका विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से गुलाब के पेट पर वार कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में दहवा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के 5 दिन बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई है। अब पुलिस मामले के जांच पड़ताल और छानबीन में जुटी है। फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार है।