



भारतीय डाक विभाग में योगापट्टी प्रखंड के साधारण परिवार के मेधावी छात्र मनीष कुमार पटेल के चयनित होने से क्षेत्रवासी फुले नहीं समा रहे
ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
रामनगर, (पश्चिम चंपारण)। भारतीय डाक विभाग में योगापट्टी प्रखंड के साधारण परिवार के मेधावी छात्र मनीष कुमार पटेल के चयनित होने से क्षेत्रवासी फुले नहीं समा रहे। हालांकि देश में बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखकर मनीष ने इस पद पर अपना योगदान मंजूर किया है। भारतीय डाक विभाग में योगापट्टी के मनीष राज पटेल बी०पी०एम(B.P.M) के पद पर चयनित हुए हैं। मनीष राज पटेल के पिता राजकीय मध्य विद्यालय तौलाहाँ के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय डाक विभाग के पश्चिमी चंपारण डिवीजन अंतर्गत बी०पी०एम के पद पर चयनित मनीष राज पटेल जो ग्राम-सिकटा खुर्द,थाना-शनिचरी के निवासी हैं वह मैट्रिक एम०ए०वाई० हाई स्कूल बगहा, इंटरमीडिएट आर०एल०एस०वाई० कॉलेज बेतिया एवं बी०फार्मा० आर०सी०पी० रुड़की,उत्तराखंड से उत्तीर्ण हैं। बेटे के हौसले एवं परिश्रम के बदौलत प्रथम सफलता पर उनकी मां तो खुश नजर दिखीं परंतु पिता का सपना था अपने पुत्र को औषधि निरीक्षक के पद पर तैनात होते हुए देखने का। वैसे तो मनीष राज पटेल वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय,देहरादून से 4 वर्षीय बैचलर ऑफ फार्मेसी इसी सप्ताह 85% अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। मनीष राज पटेल के प्रथम कामयाबी पर राजकुमार पटेल, विद्यासागर प्र० पटेल, राजेंद्र पासवान ने उन्हें बधाई दी है। मनीष के प्रखंड वासियों के साथ ग्राम पंचायत के लोग भी उनके माता-पिता को शुभकामना दे रहे हैं।