युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को पूरे देश में मनाया जा रहा है
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र बसंतपुर के द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत एवं कोचगामा पंचायत के गांव से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की गई और अमृत काल के पंच प्रण की शपथ ली गई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बसंतपुर प्रखंड के एन वाईवी नितेश कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अमृत कलश में मिट्टी संग्रहण का काम किया जा रहा है। इसके तहत अमृत कलश में घर घर जाकर मिट्टी एकत्रित की जाएगी एवं इन कलशों को दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत की देश के गांव गांव के कोने कोने से 7,500 कलशों की मिट्टी दिल्ली पहुंचाईं जाएगी । साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों से पोधे भी लिए जाएंगे। इसके तहत कलशों मे आई माटी और पोधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जो ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ का भव्य प्रतीक बनेगा। इस कार्यक्रम में सोनू केशरी, राजकुमार, प्रवीण कुमार, अमन कुमार गौरव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।