भारत नेपाल के सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने प्रतिबंधित दवाईयों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक मोटर साइकल के साथ 11200 नग प्रतिबंधित दवाई ट्रेमोल 50 को जप्त किया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भारत नेपाल के सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी ने प्रतिबंधित दवाईयों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक मोटर साइकल के साथ 11200 नग प्रतिबंधित दवाई ट्रेमोल 50 को जप्त किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 198/4 , के नजदीक के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं । जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया । उप निरीक्षक भाव सिंह तोमर के नेतृत्व में विशेष गश्त दल चिन्हित स्थान पर पहुँच कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा । कुछ समय उपरांत गश्त दल के द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति मोटर साइकल पर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है । इसी क्रम में उक्त व्यक्ति गश्त दल द्वारा घिरता देख मोटर साइकिल को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर नेपाल प्रभाग की तरफ भाग निकला गया। गश्त दल द्वारा मोटरसाइकिल पर रखे समान की तलाशी ली गई तो उसमे प्रतिबंधित दवाई ट्रेमोल 50 के 11200 नग जिसकी बैच संख्या NTRC 001 है l पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाई एवं मोटर साइकिल हीरो HERO CD डीलक्स संख्या BR 50 R 6896 को उचित कागजी कार्यवायी के उपरांत ओपी बसमतिया, थाना नरपतगंज जिला अररिया को सुपुर्द कर दिया गया ।