भगवान श्रीराम के नेक कार्य को आगे बढ़ाऊंगी-डाॅ.अर्चना सिंह
नगर रामलीला समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.अर्चना सिंह का हुआ सम्मान
शहर के होटल आरा ग्रांड में सोमवार को आयोजित हुआ समारोह
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शहर के होटल आरा ग्रांड में सोमवार को नगर रामलीला समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह का सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर रामलीला समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, संभावना स्कूल के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, पूर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद, नगर रामलीला समिति के सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, संरक्षक रामेश्वर प्रसाद, मेजर राणा प्रताप सिंह, अविनाश कुमार एवं विष्णु शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा राम दरबार पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर नगर रामलीला समिति के निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, कोर कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात अन्य लोगों ने निर्वाचित अध्यक्ष को बुके और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। समारोह में भोजपुर -बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह ने कहा डॉ. अर्चना सिंह ने अपनी मेहनत और लगन के बदौलत शिक्षा जगत में ऊंचाई प्राप्त की है। ऐसे सुयोग्य नारी शक्ति को नगर रामलीला का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे नगर रामलीला समिति को नई दिशा व गति प्रदान करेगी। निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि समय गतिशील होता है। नगर रामलीला समिति का निर्णय स्वागत योग्य है। नई अध्यक्ष की देखरेख में रामलीला और बेहतर होगा। नगर रामलीला समिति में काफी संख्या में लोगों का जुड़ाव हुआ है। अन्य लोगों को भी इस नेक कार्य में जुड़ना चाहिए, उन्होंने कहा कि मेरा डिजिटल रामलीला कराने का सपना था। मुझे उम्मीद है कि आगे नयी अध्यक्ष के देखरेख में डिजिटल रामलीला का सपना पूरा होगा। वीर कुंवर सिंह विवि के पूर्व कुलपति आचार्य डॉ. धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। वे सत्य, त्याग की प्रतिमूर्ति थे। शाहाबाद की हृदयस्थली आरा में नगर रामलीला समिति की बागडोर मातृशक्ति के हाथों में मिला है। आज शक्ति पूजा सार्थक हुई। राम के इस कार्य को श्रद्धापूर्वक करते हुए आगे बढ़िए। हित नारायण क्षत्रिय स्कूल के पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह कहा कि अनुशासनप्रिय व शिक्षाविद् डॉ. अर्चना सिंह के हाथों में नगर रामलीला समिति की बागडोर मिली है। वह निश्चित रूप से सराहनीय कार्य करेगी। भाजपा नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि नगर रामलीला समिति को निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने गति प्रदान की थी। उसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह चार चांद लगाने का कार्य करेंगीं। सांसद प्रतिनिधि ई. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि रामचरितमानस से बड़ा कोई ग्रंथ नहीं है। राम के चरित्र को बनाए रखें, उन्होंने रामलीला में हर तरह के सहयोग देने की बात कही। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एसके रुंगटा ने कहा कि डॉ.अर्चना सिंह नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष बनी है। यह पूरे जनपद के लिए सौभाग्य की बात है। इससे नगर रामलीला समिति की शोभा बढ़ेगी। भोजपुर जिले का मान-सम्मान बढ़ेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह पुरुषों में जो उत्तम है वे भगवान श्रीराम हैं। श्रीराम का व्यक्तित्व व जीवनी हमें मनन, चिंतन करने एवं मर्यादा में रहने की बात सीखना है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने मुझे बहुत बड़ा उत्तरदायित्व दिया है, मैं मेहनती और जुझारु हूं। मैं भगवान श्रीराम के इस नेक कार्य को आगे बढ़ाऊंगी, उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह मीठी-मीठी बातें में नहीं रहें। रामचरितमानस का अनुसरण व पाठ करें। निश्चित रूप में आज के युवा अनुशासित होंगे हमारा घर-परिवार नहीं टूटेगा। संचालन नगर रामलीला समिति के वरीय सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर रामलीला समिति के सचिव शंभूनाथ प्रसाद ने की। अभिनंदन समारोह में डॉ. केएन सिंह, डॉ. एसके रुंगटा, रेड क्रॉस की सचिव डॉ. विभा कुमारी, पंकज प्रभाकर, राकेश कुमार ‘धन्नू’, मुन्ना सिंह ,अशोक मिश्र, राकेश रंजन उर्फ पुतुल, डॉ. अनिल कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, सुनील नैय्यर, सरदार गुरु चरण सिंह, सन्नी शाहाबादी, संजीव पांडेय, प्रिंस सिंह बजरंगी, वरीय अधिवक्ता नागेश्वर दुबे, एपीपी नागेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, रामनाथ चौरसिया, संभावना स्कूल के उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा, डंडी बाबा, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, रंजीत सिंह, बम ओझा, संटू लाल, नीतीश कुमार, अश्वनी कुमार, अधिवक्ता सुरेश सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, राज कुमार, निर्मल कुमार, राजेश कुमार, अंजनी तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता सिंह, हैंडबॉल एसोसिएशन भोजपुर के अध्यक्ष राकेश सिंह, एबीभीपी के चंदन कुमार, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन, रेड क्रॉस सोसाइटी, संभावना स्कूल के स्टाफ समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।