AMIT LEKH

Post: पोल खोल हल्ला बोल के तहत गड़हनी में निकाला जुलूस

पोल खोल हल्ला बोल के तहत गड़हनी में निकाला जुलूस

सोमवार को जदयू पार्टी से जुड़े गड़हनी नगर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बनास नदी पुल से लेकर बागर मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला

न्यूज़ डेस्क, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

गड़हनी, (भोजपुर)। सोमवार को जदयू पार्टी से जुड़े गड़हनी नगर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बनास नदी पुल से लेकर बागर मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलूस का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष और अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अकबर अली ने किया। इस दौरान जदयू के कार्यकर्ता शम्भू सोनी, अमजद अली, मो० इमरान उर्फ सोनू,  मोहन राम, भाई अरुणेश ने जाति आधारित गणना का विरोध कर रही केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस पोल खोल अभियान के तहत जदयू कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी हाय-हाय व अन्य नारे लगा रहे थे।

Comments are closed.

Recent Post