जिला के सभी प्रखण्डो के वार्ड सदस्यों द्वारा कमिशन खोरी एवं पंचायतों के योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा वार्ड सदस्यों के वितिय पावर एवं अधिकार को समाप्त किए जाने के विरोध में, अपनी 16 सुत्री मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिला समहरणालय समक्ष भोजपुर जिला के सभी प्रखण्डो के वार्ड सदस्यों द्वारा कमिशन खोरी एवं पंचायतों के योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा वार्ड सदस्यों के वितिय पावर एवं अधिकार को समाप्त किए जाने के विरोध में, अपनी 16 सुत्री मागो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। महाधारना की अध्यक्षता भोजपुर जिलाध्यक्ष शिवसागर सिंह ने तथा संचालन भोजपुर जिला प्रवक्ता सह जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। धरना की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने मुखिया पंचायत सचिव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सरकार की कड़ी शब्दों में निन्दा की। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो अधिकार वितिय पावर वर्ष 2017 में दिया गया था उसे वर्ष 2022 में पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया। ये वार्ड सदस्यों का घोर अपमान है। अगर बिहार सरकार इसे वापस नहीं लेती है, तो हम सभी भोजपुर जिला के वार्ड सदस्य मजबूरन मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा सौप देगे। वही भोजपुर जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत की कई योजनाओं में घुसखोरी का पोल खोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, राशनकार्ड, में पैसा उगाही पर तुरंत रोक लगाई जाए। ताकि गरीब जनता को उचित लाभ मिल सके। साथ ही वार्ड सदस्यों को लम्बे अरसे से मानदेय भता पांच सौ रूपये जो दिया जाता है, वो भी 2016 के वार्ड सदस्यों का ढाई साल का और निवर्तमान वार्ड सदस्यों का लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नही किया गया। वार्ड सदस्यों के लिए बहुत शर्म की बात है। वही धरना प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता द्वारा सभी चौदहो प्रखण्डो में 11 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक एकदिवसीय महाधारना देने का एलान किया गया। तथा 3 अक्टूबर तक कोई भी पंचायत कार्यकारणी हो या ग्रामसभा या अन्य योजना में कोई साइन मोहर नहीं करे जिला से फरमान जारी किया गया। जिसका सभी वार्ड सदस्यों ने एकसाथ समर्थन किए। वही, चरपोखरी प्रखण्ड अध्यक्ष अनुराग पान्डेय सरकार तथा सरकारी तंत्रों द्वारा पंचायती राज सविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही बिहिया प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बब्लू जी ने कहा कि बिना ग्राम सभा कार्यकारणी की बैठक किए योजनाए क्रिन्यानवित कि जा रही। वही संदेश प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि पंचायतों में जो सभी कार्य कराए जा रहे हैं। उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। वही गढहनी प्रखण्ड अध्यक्ष शिवभुषण प्रसाद ने कहा कि पंचायत भवन का ताला नहीं खुलता सभी कार्य योजना के कर्मचारी मुखिया के घर पर कार्यालय चलाते हैं। वही अगिआव प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि अनुरक्षक की राशि सिधे उनके निजी खाते में जल्द भुगतान किया जाए। साथ ही तरारी प्रखण्ड अध्यक्ष जुनैद अख्तर उर्फ अख्तर भारतीय ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत केवल वार्ड सदस्यों को बाल्टी बाटने तथा आधार कार्ड वसुली करने के लिए मुखिया लोग बाध्य कर रहे हैं जबकि सात निश्चय के तहत जिस तरह नलजल का काम करने को दिया गया। ठीक उसी तर्ज़ पर स्वच्छता में भागीदारी है मगर बिचौलिए लोग वार्ड सदस्यों का हक छीनने का काम कर रहे हैं, जो घोर निंदनीय है। धरना प्रदर्शन में जिला के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सक्रिय सदस्य एव सम्मानित सैकड़ों वार्ड सदस्य शामिल थे।