AMIT LEKH

Post: भोजपुर में करंट की चपेट में आने से खेत में गई महिला की मौत

भोजपुर में करंट की चपेट में आने से खेत में गई महिला की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव स्थित खेत में मंगलवार की दोपहर घटी घटना

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से खेत में गई एक अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद सिंह की 58 वर्षीया पत्नी तिजिया देवी है। इधर मृतका के बेटे रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे घर से थैला लेकर खेत में मिर्च एवं घास लाने गई थी। जहां खेत में बिजली के पॉल के लगे सपोर्ट खंबे पर 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूट कर लटक रहा था। उसी स्पोर्ट खंबे से वह स्पर्श कर गई। जिसके कारण करंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोपहर साढ़े बारह बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो वह उन्हें ढूंढने के लिए खेत में गए।जहां उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्र धर्मेंद्र कुमार,बिजेंद्र कुमार,रमेंद्र कुमार सिंह,आयुष मौर्य व तीन पुत्री सीमा देवी एवं रेखा देवी है। मृतका की बड़ी बेटी उषा देवी की मृत्यु वर्ष 2012 में बीमारी के कारण हो गई थी। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं इस हादसे के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Recent Post