एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबंधित नशीली औषधियों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबंधित नशीली औषधियों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि चेक पोस्ट भीमनगर नेपाल जाने का एक अधिकृत मार्ग है। जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है। चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों को चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा जांच-पड़ताल तथा तलाशी करने के पश्चात आने-जाने की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में एक नेपाली नागरिक को भारत से नेपाल जाने के क्रम में स.उ. नि. नवकान्त दत्त तथा अन्य 05 कार्मिकों के दल द्वारा रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली औषधि -700 कैप्सूल/टैबलेट प्राप्त हुए। जिन्हें चेक पोस्ट पर तैनात दल द्वारा जब्त कर लिया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला के कोशी गांव पालिका वार्ड 1 निवासी सद्दाम मियां के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत प्रतिबंधित नशीली औषधि तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को ओपी.भीमनगर, सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया।