बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर लिया गया कई महत्वपूर्ण निर्णय
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में कलवार सेवा समिति की बैठक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी वार्ड 18 स्थित समाजसेवी विजय कुमार चौधरी उर्फ मुंटून जी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी उर्फ मूनटूनजी ने की। इस दौरान आगामी 27 सितम्बर से दो दिवसीय होने वाले बलभद्रजी व सहस्त्रार्जुन महाराज पूजन समारोह की तैयारी को लेकर एवं सफलता को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। यह कार्यक्रम चकिया के रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर में आयोजित होगी। इस बाबत समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भगवान बलभद्रजी व सहस्त्रार्जुन कलवार जाति के इष्टदेव माने जाते है। उनको प्रसन्न करने के लिए सामुहिक रूप सेपूजा अर्चना किया जाता है। साथ ही बताया की कार्यक्रम की सफलता को ले दुर-दराज समाज के लोगों ने शिरकत की है तथा अपना अपना सुझाव दिया है जिसमें बेहतर सुझाव को सूचीबद्ध भी किया गया है। दो दिवसीय बलभद्र सहस्त्रर्जुन पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र सहित बड़ी संख्या में अगल के अलावा दुर दराज के श्रद्धालु पूजा स्थल पहुंच भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर अपने इष्टदेव का पूजा अर्चना करते हैं।इस दौरान दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के अलावा के ठहरने व खाने पीने आदि के लिए निशुल्क भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं समाज के हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का रूप रेखा अविलंब तैयार कर लिया जाएगा। इस दो दिवसीय बलभद्र सहस्त्रर्जुन पूजन कार्यक्रम में विशेष प्रवचन सहित नाट्य कला मंडली के कलाकार भाग लेते हैं सहित मेला आदि का भी आयोजन किया जाता है। मौके पर ओम प्रकाश चौधरी, हरिशंकर प्रसाद जायसवाल, रवि गुप्ता, भरत प्रसाद जायसवाल, गोविंद प्रसाद, प्रभु प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, गगनदेव जायसवाल, जगदीश प्रसाद, विशाल जायसवाल, प्रो जिनिश लाल, संजय जायसवाल, रंजीत कुमार, ओम प्रकाश, विनोद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अरुण कुमार , सहित अन्य लोग शामिल थे।