जगदीशपुर के दावा पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एन सरवण और भोजपुर डीडीसी पंचायत में संचालित विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जगदीशपुर के दावा पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एन सरवण और भोजपुर डीडीसी पंचायत में संचालित विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। सचिव और डीडीसी सहित अन्य अफसर को पुष्प कुछ देकर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। सचिव और डीडीसी ने कचरा प्रबंधन प्लांट, शवदाहगृह, पंचायत सरकार भवन, ग्रामीण हाट बाजार, सेनेटरी नमकीन पैड प्लांट ओपन पार्क, बकरी सेड सहित विभिन्न योजनाओं का जांच कर जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान लोगों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। विकास कार्यों को देखकर खुश नजर आए। वहीं मनरेगा के तहत कचरा प्रबंधन प्लांट के पास सचिव और डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। मुखिया पति सह समाजसेवी मनजी चौधरी ने बताया कि बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने औचक निरीक्षण करने दावां पहुंचे जहां उन्होंने सभी विकास से कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। मौके पर प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनारायण सिंह, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुमन कुमार, विभाग के जेई सहित अन्य मौजूद रहे। वही समाजसेवी मनजी चौधरी ने सचिव और डीडीसी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित। इस दौरान सचिन ने ग्रामीण जनता से भी बातचीत कर योजनाओं की जानकारी लिया।