कलम के जादुगर के रुप में एक मिशाल है कुमार अजय सिंह गीतकार। कलम के जादू बिखेरने की कला हर किसी को नहीं आती है, यह एक अलौकिक दैवीय शक्ति से भरा पूरा ईश्वर के द्वारा दिया गया वरदान है
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। कलम के जादुगर के रुप में एक मिशाल है कुमार अजय सिंह गीतकार। कलम के जादू बिखेरने की कला हर किसी को नहीं आती है। यह एक अलौकिक दैवीय शक्ति से भरा पूरा ईश्वर के द्वारा दिया गया वरदान है। इसके सही प्रारुप के रुप में भोजपुरी के जाने माने गीतकार कुमार अजय सिंह को लोग ऐसे ही कलम के जादुगर के नाम से नहीं जानते हैं। इनके कलमो से न जाने ऐसे कितने प्रकार के गीत लिखे जा चुके हैं जिस विषय पर इकलौता गीतकार के रुप में इनका कलम चलते आया है। सदियन काल से गांवन के क्षेत्र में डिहवार देवता एक प्रभावशाली शक्ति के रुप में पूजे जाते हैं परन्तु किसी कवि गीतकार ने इस विषय पर अपना कलम अभी तक नही चलाया था। जबकि गीतकार कुमार अजय सिंह ने खोज के तहत डिहवार बाबा पर गीत लिखकर भोजपुरी समाज में एक नया मुकाम हासिल किया है। जो पूरे भोजपुरिया जन समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे इनका कलम ऐसे ऐसे विषयों पर बेबाकी से चलते ही रहता है। जो भोजपुरी समाज के लिए गर्व का विषय है।