शहीद आरक्षी(चालक) विवेक कुमार की स्मृति में तीन दिवसीय शहीद विवेक कुमार स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन सीमा चौकी गंडक बराज के कार्यक्षेत्र में स्थित नदी घाटी योजना उच्च माध्यमिक विद्यालय वाल्मीकिनगर के खेल मैदान में शहीद आरक्षी(चालक) विवेक कुमार की स्मृति में तीन दिवसीय शहीद विवेक कुमार स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया।
शहीद आरक्षी (चालक) विवेक कुमार के स्मृति में इस कार्यक्रम को राष्ट्रगान एवं भारत माता की जयघोष के साथ किया गया। वाहिनी द्वारा इस मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक (विधान सभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर), का आगमन हुआ एवं शहीद विवेक कुमार को अश्रुपूरित पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही इनकी शहादत को नमन करते हुए शहीद विवेक कुमार के जीवन परिचय से कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के बीच इनकी शहादत के बारे में अवगत कराया गया।
साथ ही साथ सेनानायक प्रकाश 21वीं वाहिनी द्वारा शहीद विवेक कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अभिभाषण के माध्यम से उनके जीवनवृतांत तथा इनके शहीद होने की घटनाक्रम को सभी उपस्थित सीमावर्ती ग्रामीणों को सुनाया गया तथा सभी उपस्थित अतिथिगण, अधिकारीगण, सीमावर्ती ग्रामीण व मीडियाकर्मी के द्वारा शहीद विवेक कुमार को पुष्प अर्पित किया गया । सेनानायक प्रकाश व अन्य उपस्थित अधिकारी गण द्वारा मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक को वाहिनी स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त नदी घाटी योजना उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाल्मीकिनगर के छात्र व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर आयोजित किए गए मानव चिकित्सा शिविर के बारे में सेनानायक प्रकाश, व अन्य अधिकारी गण द्वारा मुख्य अतिथि को बताया गया, जिसका मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा की गई। तीन दिवसीय शहीद विवेक कुमार स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता में भाग ले रही कुल 09 टीम में से स्थानीय टीम वाल्मीकिनगर विजेता तथा हरनाटांड की टीम उपविजेता रही। इस वालीबाल प्रतियोगिता में एपीएफ नेपाल, बिहार पुलिस बगहा,21 वीं वाहिनी स. सी. ब. बगहा, 65 वीं वाहिनी स. सी. ब. बगहा, रामपुरवा, वाल्मीकिनगर, हरनाटांड़ गर्दी दोन, बगहा ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि एवं वाहिनी कमांडेंट द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा शहीद विवेक कुमार के नाम से बनी टी-शर्ट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक, वाल्मीकिनगर (मुख्य अतिथि) अश्वनी कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, उमाशंकर नाशना उप सेनानायक, आर. बी. सिंह उप सेनानायक, विवेक सिंह डांगी सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर विजय प्रसाद पुलिस थानाप्रभारी, पदम पनी पांडे, एपीएफ नेपाल, मनीष, आई.बी., विनय कुमार, एन.एन.टी. त्रिभुवन कुमार, गजेंद्र कुमार वनकर्मी, विनय कुमार, समाज सेवी, इंस्पेक्टर प्रदीप मंडल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, सेंट जेवियर तथा नदी घाटी योजना उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक तथा छात्र छात्राएं स्थानीय ग्रामीण, वाहिनी के बलकर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।