थाना क्षेत्र के टीना सेड कॉलोनी निवासी भरत राम के घर से लगभग 10 फीट लंबे अजगर सांप को वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के टीना सेड कॉलोनी निवासी भरत राम के घर से लगभग 10 फीट लंबे अजगर सांप को वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया। वनप्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर के प्रभारी वनपाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी टीना सेड से सूचना मिली कि घर के में सांप छुपा हुआ है। सूचना पर स्नेक कैचर की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया। स्नेक कैचर शंकर यादव ने बताया कि घर में छुपे अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। प्रभारी वनपाल गजेंद्र सिंह ने बताया कि अजगर विशहिन सांप होता है लेकिन छोटे-मोटे जानवर को तुरंत निगल लेता है। इसके बाइट से जहर नहीं चढ़ता है लेकिन बाइट की जगह घाव हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि भोजन की तलाश में रेंगते हुए रिहायशी इलाके में आ जाते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को रिहायशी इलाके में किसी भी जंगली जानवर को देखे तो तो फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दें और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं आगे उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कर पकड़े गए अजगर सांप को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ दिया गया है।