AMIT LEKH

Post: डायन सिखाने का आरोप लगा एक युवती और उसकी मां की पड़ोसियों ने की पिटाई

डायन सिखाने का आरोप लगा एक युवती और उसकी मां की पड़ोसियों ने की पिटाई

बगहा में नगर थाना अंतर्गत गोड़िया पट्टी मुहल्ले की एक युवती और उसके मां को डायन सीखने का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने पिटाई की

न्यूज़ डेस्क : बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। अन्धविश्वास और जाहिलता का प्रमाण समाज यदा कदा सदियों से देते आ रहा है, जिस कड़ी में बगहा को समाज के रुढ़िवादी प्रवृति के कुछ लोगों ने शर्मशार करने का प्रयास किया है।

सभी फोटो : नसीम खान ‘क्या’, अमिट लेख

ताज़ा मामला बगहा में नगर थाना अंतर्गत गोड़िया पट्टी मुहल्ले की है, जहाँ एक युवती और उसके मां को डायन सीखने का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने पिटाई की। युवती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित युवती की मां ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। बगहा पुलिस जिला के नगर थाना बगहा अंतर्गत गोड़िया पट्टी मुहल्ला के वार्ड 25 की निवासी फूला देवी ने अपने पड़ोसियों पर डायन सीखने का आरोप लगाकर पिटाई करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया की उसके पड़ोसी अग्रीम पटेल और सुग्रिम पटेल समेत उनके बेटे बेटियों ने घर में घुसकर मारपीट की जिसमें उसकी नाबालिग बेटी अंगीरा कुमारी और गुड़िया कुमारी को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं हैं। महिला फूला देवी ने आधा दर्जन पड़ोसियों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

महिला का कहना है की उसकी बेटी पूजा कर रही थी तभी आरोपी पड़ोसी जबरन घर में घुस गए और बेटी को डायन सीखने की बात कह लात घूसों से पीटना शुरू कर दिए। महिला ने बताया की पहले उसकी पिटाई की गई और फिर बेटियों को पीटा गया। बतादें की 19 वर्षीय बेटी अंगीरा कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। नगर थानाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने बताया की महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ आवेदन दिया है की पूजा करते समय उन्होंने मारपीट की। आवेदन में डायन वाली कोई बात का जिक्र नहीं है।

Recent Post