AMIT LEKH

Post: सेविका व सहायिका की बैठक सम्पन्न

सेविका व सहायिका की बैठक सम्पन्न

पोषण माह एक सितंबर से तीस सितंबर तक मनाई जाने गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा गतिविधियों के एंट्री पोषण डेक्सबोर्ड पर करने का प्रशिक्षण दिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला ब्यूरो 

–  अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सेविकाओं की हुई। बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ अंजना कुमारी ने की।जिसमें, पोषण माह एक सितंबर से तीस सितंबर तक मनाई जाने गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा गतिविधियों के एंट्री पोषण डेक्सबोर्ड पर करने का प्रशिक्षण दिया गया। पोषण माह के दौरान सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण, शपथ कार्यक्रम व प्रभात फेरी इत्यादि के द्वारा लोगों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है? पोषण माह का उदेश्य है लोगों में कुपोषण को दूर करने के लिए व्यवहार परिवर्तन तथा पोषण के प्रति जागरूक होना है। पोषण माह सुपोषित भारत सशक्त भारत तथा साक्षर भारत के थीम पर आधारित है। वहीं बैठक में सेविकाओं को पोषण शपथ दिलाया गया तथा मोटे अनाज के उपयोग दैनिक को भोजन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मौके पर  एलएस श्वेता राज, सुधारानी, शिल्पी कुमारी, बीसी प्रभात कुमार, डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार, सेविका किरन कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष उर्मिल देवी, पूजा कुमारी, संगीता कुमारी के साथ आंगनबाड़ी की  सभी सेविकाएँ उपस्थित रही।

Recent Post