AMIT LEKH

Post: बिजली-पानी की समस्या को लेकर दर्जनों लोगों ने बीडीओ से की शिकायत

बिजली-पानी की समस्या को लेकर दर्जनों लोगों ने बीडीओ से की शिकायत

एक सप्ताह से बिजली नही तो देढ़ साल से पानी सप्लाई है बंद

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया में बिजली और पानी की समस्या एक साथ उत्पन्न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। यह मामला तुरकौलिया मध्य पंचायत के वार्ड 7 के पूर्वारी टोला और व्रहमटोला गांव का है। जहां करीब एक सप्ताह से बिजली गायब है तो दुसरी तरफ एक देढ़ साल से नलजल का पानी सप्लाई भी ठप पड़ा हुआ है। जिससे लोगों का हाल बेहाल है। जहां मंगलवार को बिजली और पानी की समस्या को लेकर पूर्वारी टोला और व्रहमटोला के दर्जनों लोगों ने बीडीओ रमेंद्र कुमार और विधुत विभाग के जेई से शिकायत किया है। इन लोगों का कहना था कि करीब एक हफ्ता से बिजली सप्लाई बंद है। गांव के ही किसी से पोल से तार काट दिया है। लेकिन आजतक इसे जोड़ा नही गया। जब बिजली सप्लाई होता था तो उस समय लो-वोल्टेज का समस्या रहता है। अब तो बिजली ही गुल है। गर्मी से सभी लोग बेहाल हैं। रात में अंधेरे में रहने को विवश हैं। बिजली रहने के वजह से अब सरकार भी उतना किरासन तेल भी नही देती है। किसी तरह से अंधेरे में रात कट रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली नही रहने से हमलोग किस तरह से रह रहे हैं। इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। एक तरफ बिजली सप्लाई भी बंद है। दुसरी तरफ हम लोगों के वार्ड में करीब एक देढ़ साल से पानी सप्लाई भी नही होता है। जब से नलजल योजना शुरू की गई है तबसे यही हाल है। इतना ही नही घरों के आगे नंगे पाईप लगाकर नल लगा दिया गया है। सीमेंट से ढका नही गया है। जो टूट गया है। सरकार रिपेयरिंग का पैसा भी देती है। लेकिन धरातल पर कोई काम नही किया जाता है। बिजली और पानी की समस्या से हमलोग तंग आ गए हैं। हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी इस समस्या से आजतक अंजान बने हुए हैं। हम लोगों को देखने वाला कोई नही है। भगवान भरोसे जिंदगी गुजार रहे हैं। विजय कुमार राम, हरेंद्र राम, रामेश्वर चौधरी, भिखारी राम, मंगरु भगत, रामइकबाल राम, शंभू शर्मा, अवधेश चौधरी, उपेंद्र साह, विक्की कुमार, लालबाबु कुमार, रितेश कुमार, मुकेश राम, मनोहर कुमार, सचिन कुमार आदि लोगों का कहना था कि हमलोगों ने अपनी बिजली-पानी की समस्या से बीडीओ रमेंद्र कुमार और विधुत विभाग के जेई को अवगत करा दिया है। समय रहते इन समस्यायों का निदान नही किया जाएगा तो वह सभी लोग जिलाधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे। मामला हल नही होने पर सभी लोग इस मुद्दे को लेकर धरना पर भी बैठेगें। ताकि हम लोगों को इन परेशानियों से शीघ्र निजात मिल सके। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा है कि समस्या को तुरंत दूर किया जाएगा।

Recent Post