AMIT LEKH

Post: जिले के टॉप-टेन अपराधियों की लिस्‍ट में शामिल कुख्यात मनीष गिरफ्तार भेजे गए जेल

जिले के टॉप-टेन अपराधियों की लिस्‍ट में शामिल कुख्यात मनीष गिरफ्तार भेजे गए जेल

जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कल रोज बुधवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुसहा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया

संतोष कुमार

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कल रोज बुधवार की देर संध्या में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुसहा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुलिस ने कहा कि बीते 13 दिसम्बर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा त्रिवेणीगंज से 02 लाख 42 हजार रुपया के निकासी कर अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहें त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा गांव निवासी मनीष कुमार पिता स्व: सत्यनारायण यादव को हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा रुपया छीन लिया गया था। इस संदर्भ में सूचक मनीष कुमार के लिखित आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 405/ 2021 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान इस कांड में अपराधकर्मी मनीष कुमार पिता रामचंद्र यादव सकिन बलजोड़ा थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल जो जिले के टॉप टेन अपराधी सूची में नाम शामिल है एवं राहुल कुमार पिता अमरनाथ पासवान साकिन हाजरा टोला वार्ड नंबर 4 थाना गम्हरिया जिला मधेपुरा तथा कपिल कुमार उर्फ कपिल देव यादव पिता बुच्चो यादव गांव राजगावं थाना जड़िया जिला सुपौल एवं शिव शंकर उर्फ़ चिंटू पिता स्वर्गीय गजेंद्र यादव साकिन मलहनमा वार्ड नंबर 13 थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल की संलिप्त पाई गई। इस कांड में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं इस कांड के आप्राथमिक अभियुक्त मनीष कुमार पिता रामचंद्र यादव बलजोड़ा थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुसहा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post