AMIT LEKH

Post: पहाड़पुर में युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

पहाड़पुर में युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

पहचान करने की कोशिश में जुटी पुलिस

गुरूवार की देर रात युवक की निर्मम हत्या, डॉग स्क्वायड की मदद से हत्या के जांच कर रही पुलिस

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत स्थित अहिरवलिया गांव में सड़क किनारे युवक का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई जिससे मौके पर बड़ी संख्या में लग गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

फोटो : अमिट लेख

वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्यारे ने किशोर को दर्दनाक मौत दी। उसकी छाती हाथ पेट और पीठ सहित कई अंगों में चाकू मारा गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वॉड को बुला लिया गया है। खोजी कुत्ते की मदद से कांड की गहन जांच चल रही है।डीएसपी रंजन कुमार पहाड़पुर थाना एवं अन्य पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए डीएसपी खुद कांड की जांच कर रहे हैं। अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि परिजनों से अभी तक घटना को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से डॉग स्क्वायड की मदद से हत्या के जांच कर रही है। रंजिश में वारदात को अंजाम देने का अनुमान है क्योंकि हत्यारों का मकसद पीड़ा देना था।

Recent Post