AMIT LEKH

Post: आम आदमी पार्टी का तहसील पर धरना, नायब तहसीलदार की सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का तहसील पर धरना, नायब तहसीलदार की सौंपा ज्ञापन

अपने तीन सूत्री मांग पर ध्यान आकृष्ट कराते हुये तत्क्षण कार्रवाई की मांग की

आवास योजना के लूटेरों के विरुद्ध जाँच और कार्रवाई की मांग

– सैफ आलम
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। दिनाँक 27/03/2023 को आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर निचलौल तहसील पर धरना दिया और डी एम महराजगंज के नाम से सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार निचलौल को सौंपा।

पार्टी ने मांग किया गया कि आवास का सर्वे करने वाले व आवास कि सूची बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। वर्त्तमान समय में जो आवास कि सूची बनी है, उसमे दिब्यांगो, विधवा महिलाओं तथा पात्रों का नाम नहीं है। इसकी तत्काल जांच करा कर पात्रों दिब्यांगो व विधवा महिलाओं को आवास दिया जाय और जो आवास की सूची बनी है उसमें 50 प्रतिशत अपात्रों का नाम है। जिनको एक या दो बार आवास मिल चूका है, दोबारा उन्हीं लोगों के परिवार में किसी न किसी आदमी के नाम से आवास आ गया है, और जिनके पास झोपड़ी खपरैल व टिनशेट का कच्चा मकान है, उनका नाम आवास की सूची में नहीं है?

जिसकी तत्काल जांच करा कर अपात्रों का आवास निरस्त करने व पात्रों को आवास देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में विकलांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद मौर्या, खुर्शेद मलिक, अतिउल्लाह, सीताराम, विशाल, बबलू, पन्नेलाल, दशरथ, मुस्ताक, सहाबुद्दीन, बलजीत, आशिफ, सरदार, असलम, राहुल, अनिल, इनताज, गीता, कुरैसून, धर्मॉवती, गुड्डी देवी आदि सैकड़ो कि संख्या में लोग मौजूद रहें।

Recent Post